होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूरिया, दिल्ली के हिंदू कॉलेज में की थी पढ़ाई 

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूरिया, दिल्ली के हिंदू कॉलेज में की थी पढ़ाई 

श्रीलंका में हरिनी अमरसूरिया को प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्त किया है। यह तीसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुनी गई है. बतादें कि हरिनी दिल्ली के हिंदू कॉलेज में समाजशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की है. वहीं श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमार के द्वारा हरिनी अमरसूरिया को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई है।

 सोशल स्टडीज में रही कार्यरत:

जानकारी के मुताबिक इससे पहले डॉ.हारिनी अमारासुरिया शिक्षक भी रही है, और बतौर सीनियर लेक्चरर श्रीलंका विश्वविद्यालय में अध्यापन भी किया है। इस दौरान वह यहां पर डिपार्टमेंट ऑफ सोशल स्टडीज में भी कार्यरत रही है। हरिनी ने चाइल्ड प्रोटेक्शन के साथ ही जेंडर इनेक्वालिटी और युवाओं की बेरोजगारी लोगों की सहायता के लिए काम किया है। 

व्यक्तित्व ही सबसे बड़ी खासीयत:

अपने कॉलेज में वह राजनीति और शिक्षा क्षेत्र के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी काफी एक्टिव रहा करती थी. इस पर बॉलीवुड के निर्देशक नलिन सिंह ने कहा कि भाषा को लेकर हो रही बाधाओं के बाद भी हरिनी ने कॉलेज के सांस्कृतिक जीवन में अपनी एक पहचान बनाई है। उनकी यही व्यक्तित्व ही सबसे बड़ी खासीयत है कि आज वह एक राजनेता के रूप में सामने आई है. 


संबंधित समाचार