भिंड : मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के चलते अलग अलग जगहे में 4 लोगों की मौत हो गई, तो वही 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। दोनों मामलों में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि यह दोनों घटना रीवा और भिंड में हुई।
पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद
पहली घटना रीवा की है। जहां डिवाइडर रोड क्रॉसिंग में स्कूटी और बाइक सवार को तेज रफ़्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बाइक और स्कूटी सवार हवा में उड़ते हुए डिवाइडर से टकराए। जिसकी वजह से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। यह पूरी घटना चोरहटा थाना क्षेत्र निर्मल सिटी के सामने की है। जहां मौके पर लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। इधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
असवार थाना क्षेत्र का मामला
दूसरी घटना भिंड की है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। तो वही हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ।
बुधवार रात करीब 8:30 से 9 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा असवार गांव के पास पुलिया के नजदीक बुधवार रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच हुआ। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लोग दतिया जिले के मंगरोल से भिंड के लहार कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान असवार गांव के पास एक पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिसकी वजह से हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मृतकों की पहचान
हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं और एक किशोरी शामिल है। जिनकी पहचान पुलिस ने 40 वर्षीय मांडवी यादव, 50 वर्षीय गीता यादव और 17 वर्षीय अनुराधा यादव के रूप में की है। तो वही हादसे में घायल 30 से अधिक लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए सेंवढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।