उमरिया : मध्य प्रदेश के उमरिया में एक बार फिर रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां आज तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को बेरहमी से रौंद दिया। जिसकी वजह से दो की मौके पर मौत हो गई, वही एक युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। इधर, हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुची पुलिस ने मोर्चा संभाला कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी हालत फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है।
हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार
यह पूरी घटना मानपुर थाना क्षेत्र के शिव पेट्रोल पंप के पास की है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन युवक किसी काम से बाहर गए थे और घर लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ़्तार बस आई और बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। जिसकी वजह से 2 की मौत हो गई। वही 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फ़िलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। इतना ही नहीं घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे है। ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।