भोपाल : अगर आप भी प्रयागराज के संगम में डूबकी लगाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का फैसला लिया है। जिसके लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है। बता दें कि ये तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अहमदाबाद-जंघई, साबरमती-बनारस और विश्वामित्री-बलिया के बीच दौड़ेंगी। यात्री इन तीनों ट्रेनों 09405, 09453 और 09139 की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर कर सकेंगे।
ट्रेन का शेड्यूल
09139 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ स्पेशल- यह ट्रेन 22 फरवरी को सुबह 8:35 बजे विश्वामित्री से रवाना होगी। यह दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए अगले दिन रात 8:30 बजे बलिया पहुंचेगी।
09140 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ स्पेशल- यह ट्रेन 23 फरवरी को रात 11:30 बजे बलिया से रवाना होगी। यह शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम और दाहोद होते हुए सोमवार सुबह 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी।
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंडि़हार व गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
यह ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेंगी। 09139 के लिए लिए टिकटों की बुकिेंग छह फरवरी से रेलवे के सभी आरक्षण केंद्रों व आईआरसीटीसी बेवसाइट के माध्यम से की जा सकेगी।