सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक स्पा सेंटर मैनेजर की बेरहमी से तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपी ने साबुत छुपाने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी रिकॉर्डर को भी उखाड़ ले गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना को लेकर अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना को और किसी ने नहीं बल्कि दूसरे स्पा सेंटर के मैनेजर ने अंजाम दिया है। जिसकी तालाश पुलिस कर रही है।
रात तकरीबन 2:00 बजे की घटना
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार रात तकरीबन 2:00 बजे सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र की है। जहां बेलौजी में संचालित अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर में मैनेजर सिकंदर रविदास की हत्या कर दी गई। जो की अंजलि सुधांशु स्पा सेंटर के दूसरे ब्रांच में मैनेजर थे जो की विंध्यनगर रोड पर स्थित है । इस घटना को और किसी ने नहीं बल्कि आरोपी बिलौंजी के स्पा सेंटर मैनेजर शिवम मिश्रा ने दिया है। जिसकी तालाश पुलिस कर रही है।
दोनों मैनेजर के बीच अक्सर होता था विवाद
इधर, घटना को लेकर बैढन थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी शिवम मिश्रा बीती देर रात स्पा सेंटर पर गाली-गलौज कर रहा था। जिसकी सुचना लोगों ने स्पा मालिक को दी तो मालिक ने सिकंदर रवि दासस्पा सेंटर मैनेजर को कॉल किया। इस पर सिकंदर रवि दास शिवम को समझाने लगा। दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद शिवम ने तवे से मार-मारकर सिकंदर रवि दास की जान ले ली। बताया गया कि शिवम मिश्रा और मृतक सिकंदर रविदास के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। शिवम मिश्रा विंध्यनगर रोड स्पा सेंटर में अपना ट्रांसफर कराना चाहता था। शिवम मानना था कि विंध्यनगर स्पा सेंटर ज्यादा चलता है। इसी को लेकर दोनों मैनेजर के बीच विवाद होते थे। फ़िलहाल आरोपी फरार है जिसकी तालाश पुलिस कर रही है।