South Korea: शनिवार देर रात South Korea की राजधानी सियोल में halloween festival मनाया जा रहा था जिसके दौरान वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से 151 लोगों की मौत और 82 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं , इनमें से कई लोगो का हार्ट फ़ैल हो गया.
सियोल के पुलिस ऑफिसर चोई चेओन-सिक ने कहा कि; सियोल के इटावन लेसर इलाके में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान एक संकरी रोड पर लाखों लोग आ गए, जिसके बाद वहां भगदड़ मची। भगदड़ मचने से कई लोग उसमे दब गए गिर गए जिससे कई लोगों की जान गई है कुछ लोगों को कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा )आ गया। लगभग 50 से ज्यादा लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, उन सभी को सीपीआर दिया गया। खत्म होने वालों में 19 विदेशी नागरिक थे। इस भयानक हादसे के बाद देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: चुनावी रैली पर गुजरात पहुंचे केजरीवाल को देख लोग काला झंडा दिखाकर चोर-चोर का लगाया नारा