Song sung by Amarjeet Jakar : बिहार के समस्तीपुर का अमरजीत जयकर ने अपनी गायिकी की प्रतिभा के चलते मुंबई पहुँच चूका है अमरजीत जयकर सोनू सूद की आने वाली फिल्म में गाना गायेंगे सोनू सूद ने अमरजीत के साथ ट्विटर पर फोटो भी शेयर की है। अमरजीत ने मस्ती फिल्म का गाना दिल दे दिया है...जान तुम्हें देंगे अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था। जो काफी वायरल हुआ था।
बिहार का नाम ऊँचा करेगा भाई❤️ https://t.co/MArd7MLhyG
— sonu sood (@SonuSood) February 27, 2023
READ MORE : एक्ट्रेस बिपाशा बासु ने साझा की अपनी बेटी की प्यारी सी विडियो, लिखा प्यारा सा कैप्सन फैन्स ने जताया प्यार
जिसके बाद सोनू सूद ने अमरजीत का वीडियो ट्वीट कर लिखा था कि एक बिहारी...100 पर भारी। पिछले गुरुवार को सोनू ने अमरजीत को फोन कर 27-28 फरवरी को मुंबई बुलाया था। अमरजीत जयकर की उम्र 25 साल है। वो जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में बीएससी पार्ट 2 का स्टूडेंट हूं। उसके पापा और दादा दोनों गांव में ही सैलून चलाते हैं। अमरजीत ने बताया कि हम लोगों का यही काम रहा है।
READ MORE : बॉलीवुड सेलेब्स अपने निकनेम के चलते भी हुए मशहूर, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर ...
मैं पढ़ाई करता था तो लोग मुझे ताने मारते थे। मेरे पापा ने भी पढ़ाई की थी, लेकिन परिवार के दबाव में और नौकरी नहीं मिलने की वजह से उन्हें भी वहीं काम करना पड़ा जो दादा जी करते थे। मैं गाना गाता या पढ़ाई करता तो समाज के लोग कहते बाप पढ़कर कुछ नहीं पाया तो तू क्या कर लेगा। उसी दिन मैंने ठान लिया था कि इन सब लोगों को जवाब देना है
watch latest News Video: