होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

social media verified service: भारत में ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए शुरू हुई वेरिफाइड सर्विस, चुकाने होंगे प्रति महीने 699 रुपये 

social media verified service: भारत में ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए शुरू हुई वेरिफाइड सर्विस, चुकाने होंगे प्रति महीने 699 रुपये 

social media verified service: भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी वेरिफाइड सर्विस शुरू कर दी है. इसकी सुचना बुधवार को "मेटा" कंपनी ने दी है जो फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का संचालन करती है. मेटा द्वारा दी गई सुचना अनुसार फेसबुक और इंस्टाग्राम के वेरिफिकेशन के लिए प्रति महीने 699 रुपये चुकाने होंगे. फिहाल ये सर्विस केवल मोबाइल यूजर्स को ही मिलेगी. कुछ दिनों पश्चात मेटा इसे वेब के लिए भी लेकर आएगी. 

बयान जारी कर दी थी जानकारी:
बुधवार को मेटा ने बयान जारी करते हुए कहा कि "भारत में मेटा वेरिफाइड सेवा इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. यूजर्स iOS और Android पर 699 रूपये प्रति महीने की दर से यह सेवा खरीद सकते हैं. कुछ महीनों में हम वेब संस्करण का विकल्प भी पेश करेंगे।”

सरकारी पहचान पत्र से कराना होगा वेरिफाई:
वेरिफाइड अकाउंट की सर्विस लेने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूज़र्स को उनके (फेसबुक या इंस्टाग्राम) अकाउंट को किसी सरकारी पहचान पत्र से वेरिफाई कराना होगा.

 

 


संबंधित समाचार