SMART CITY PROJECT : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए बलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
READ MORE मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इसी कड़ी में शहरवासियों को एक और सुविधा मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगे वाई-फाई से एक बार फिर जुड़ने के बाद लोग अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत 473 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे शहर में कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल करने की व्यवस्था की जाएगी।।147 करोड़ रुपए की लागत से इस योजना पर काम चल रहा है, जो अब अंतिम दौर पर है। योजना के तहत ITMS का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तारबाहर थाना परिसर में बनाया जा रहा है, जिसका काम अंतिम दौर पर है।
ITMS के शुरू होने के बाद यातायात समस्या से मुक्ति मिलेगी। सिस्टम शुरू होने के बाद यदि कोई ट्रैफिक रूल तोड़ेगा तो चालान संबंधित के पते पर पहुंच जाएगा। चौराहों पर लगे कैमरे के ज़रिए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी। नगरीय निकाय की ई-गवर्नेंस सेवा का लाभ यहां से सीधे लिया जा सकेगा।
latest news Videos यहां देखें: