होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

लोहारीडीह हत्याकांड के एक आरोपी की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, समाजिकजनों से बातचीत करने पहुंचे गृहमंत्री शर्मा 

लोहारीडीह हत्याकांड के एक आरोपी की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, समाजिकजनों से बातचीत करने पहुंचे गृहमंत्री शर्मा 

संजय यादव, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड के एक आरोपी प्रशांत साहू की संदिग्ध परिस्तिथियों में जेल में मौत हो गई। सोमवार को प्रशांत साहू को गिरफ्तार किया गया था। जहां इलाज के लिए कल उसे हास्पिटल लाया गया था। डिस्चार्ज होने के बाद जेल में उसकी मौत जो गई। इस घटना के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वे समाज के सामाजिकजनों से बातचीत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें...फांसी के फंदे में लटकती लाश मिलने के बाद कवर्धा के लोहारीडीह में फैली हिंसा 

उनके साथ जेल एडीजी हिमांशु गुप्ता, आईजी दीपक कुमार झा सहित कई आला अधिकारी मौजूद है। मृतक प्रशांत साहू के शव का पोस्टमार्टम चल रहा हैं। 

जिला अस्पताल के सामने कांग्रेसियों का प्रदर्शन 

इस घटना के बाद 100 से ज्यादा कांग्रेसी जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं जहां गहमा गहमी का माहौल बन गया है और कांग्रेसी मर्चुरी के सामने नारेबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।  इसके साथ ही पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े किये जा रहे हैं।   


संबंधित समाचार