होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

SIP Investment Tips: अगर करना चाहते हैं Mutual Fund में Investment तो यहां जानें A To Z पूरी डिटेल्स...

SIP Investment Tips: अगर करना चाहते हैं Mutual Fund में Investment तो यहां जानें A To Z पूरी डिटेल्स...

SIP Investment Tips: अपने पैसों को future के लिए बचाकर रखना हर private job वाले चाहते हैं क्योंकि वृद्धावस्था में पेंशन का विकल्प नहीं होता है. जिसके लिए चाहते हैं कि काम करते करते कुछ पैसे investment करना शुरू कर दें. 

500 रूपए से शुरू कर सकते हैं SIP: 
अगर आप investment करना चाहते हैं तो उसके लिए Mutual Fund में SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. इसके तहत इस्मने 500 रूपए से invest करना शुरू कर सकते हैं वही अगर जिनकी सैलरी 15000 रूपए होती हिया वो हर महीने 2000 रुपए भी निवेश करते हैं, तो कुछ ही सालों में 70 लाख से ज्यादा की पूंजी बना सकते हैं.

READ MORE:  स्मार्टफोन की सिक्योरिटी में हुई शोध, अब आपके हाथों को सेंस कर ओपन होगा फोन, जानें नए अविष्कार के बारे में...

70 लाख से ज्यादा की बना सकते हैं पूंजी: 

अगर हम इस पर 30 साल तक 2000 रूपए निवेश करें तो 30 साल बाद कुल ₹7,20,000 का निवेश करेंगे. SIP के मुताबिक  30 साल में SIP में 12% का औसत रिटर्न मिलता है, तो 63,39,828 रुपये का लाभ होगा. 

READ MORE: चुनाव में हार मिलने के बाद इस राज्य के BJP अध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा


संबंधित समाचार