होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

UJJAIN NEWS: बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे सिंगर B Praak, भस्म आरती में हुए शामिल, कहा - एक बार जरूर महाकालेश्वर मंदिर आए...

UJJAIN NEWS: बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे सिंगर B Praak, भस्म आरती में हुए शामिल, कहा - एक बार जरूर महाकालेश्वर मंदिर आए...

उज्जैन : बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पंजाबी और हिंदी सिंगर बी प्राक उज्जैन पहुंचे और भस्म आरती में शामिल होकर महादेव का आशीर्वाद लिया। बी प्राक अपनी पूरी टीम के साथ आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर आए और पूरी भक्ति भाव के साथ बाबा की पूजा अर्चना की। इस दौरान सिंगर पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आए। 

बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे

बाबा के दर्शन कर बी प्राक ने कहा कि  “जय महाकाल। यहां दर्शन करने आए हैं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अद्भुत है। सबने इतने बढ़िया से दर्शन करवाए। महाकाल का आशीर्वाद हम सब पर बरसा है। पुजारी समेत सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया। यहां आकर जो अनुभव हुआ है, उसे शब्दों में मैं क्या कोई भी बयान नहीं कर सकता है। उसके लिए आपको महाकाल के दर्शन करने पड़ेंगे। महाकाल को देखते ही आपके अंदर ताकत आ जाएगी। आपको ऐसा लगेगा कि यहां या तो आप हैं या फिर महाकाल, बाकि कोई नहीं।”

बी प्राक का असली नाम प्रतीक बच्चन

प्रतीक बच्चन जिन्हें उनके स्टेज नाम बी प्राक से जाना जाता है। पंजाबी और हिंदी संगीत उद्योग से जुड़े एक भारतीय गायक, संगीत निर्देशक, संगीतकार और संगीत निर्माता हैं। करियर की बात करें तो बी प्राक ने 'प्रक्की बी' के नाम से म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था. बी प्राक ने जस्सी गिल, हार्डी संधू, अमरिंदर गिल, गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क जैसे सिंगर्स के कई ट्रैक के लिए म्यूजिक बनाया. बी प्राक ने साल 2019 में अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी में' अपनी आवाज देकर बॉलीवुड में सिंगिंग में डेब्यू किया था। 


संबंधित समाचार