होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

असली हीरा दिखाकर नकली का किया सौदा, 4.55 करोड़ रुपये की ठगी,आरोपी गिरफ्तार, चार फरार ...

असली हीरा दिखाकर नकली का किया सौदा, 4.55 करोड़ रुपये की ठगी,आरोपी गिरफ्तार, चार फरार ...

सूरत। गुजरात के सूरत में ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ठग ने हीरा कारोबारी को साढ़े चार करोड़ का चूना लगा दिया। बताया जा रहा है कि यहां डायमंड का कारोबार करने वाले चिराग शाह को हीरा दलाल नाम के आरोपी ने असली हीरे के बदले नकली हीरा थमा दिया था।

आरोपी राजस्थान के सिरोही से गिरफ्तार 


इस मामले की शिकायत चिराग ने पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को राजस्थान के सिरोही से गिरफ्तार कर लिया। चार आरोपियों की तलाश जारी है। मामला सूरत के महीधरपुरा थाना क्षेत्र का है। 
 

अक्षत जेम्स नामक कारोबारी ने की ठगी


सूरत के महिधरपुरा में आने वाले हीरा बाजार में अक्षत जेम्स नाम से हीरे का कारोबार करने वाले चिराग शाह ने रेपनेट वेबसाइट पर हार्ट शेप का डायमंड सेलिंग के लिए डाला था। वेबसाइट पर हीरा देखने के बाद उसे खरीदने के लिए 8 जून को हितेश पुरोहित नाम का शख्स चिराग के पास पहुंचा। हितेश के साथ उसके अन्य चार साथी भी शामिल थे।


संबंधित समाचार