होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

shop fire : खंडवा में‎ तहसील मार्केटिंग सोसाइटी की‎ सात दुकानों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद शांत हुई लपटे

shop fire : खंडवा में‎ तहसील मार्केटिंग सोसाइटी की‎ सात दुकानों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद शांत हुई लपटे

shop fire :  मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार की रात 7 दुकानों में आग लग गयी है। मौके पर घटनास्थल में मौजूद लोगो ने पुलिस विभाग और नगर निगम को सुचना दी है जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद भयानक आग की लपटों से शांति मिली है  खंडवा में रविवार रात 11 बजे इंदौर नाका के पास तहसील मार्केटिंग सोसाइटी की सात दुकानों में आग लग गई।

READ MORE :  इस शानदार स्कीम से सरकार आसानी से देगी 10 लाख रुपये तक का लोन

आग तब लगी, जब सभी दुकानें बंद थी। आग ने सिर्फ दस मिनट में विकराल रूप इसलिए ले लिया क्योंकि ऑइल दुकान,‎ प्लास्टिक के कवर, गैरेज और टेंट हाउस यहां थे। यहां प्लास्टिक और ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे।आग की लपटें जब धू-धू कर उठने लगी तो लोगों को पता चला। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस व नगर निगम को सूचना दी। जेसीबी से टीन शेड तोड़कर आग पर पानी डाला। करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

READ MORE : सैटेलाइट मिशन 2023 को सफलता पूर्वक किया गया लॉन्च

जब तक फायर फाइटर आए तब तक आग ने सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें संजय अग्रवाल का जीएस स्टील गोदाम, जहीर सीगड़ का अरोरा कार डेकोर, मोहित शर्मा की ऑइल दुकान, सत्यम कार डेकोर,‎ फाजिल उस्ताद की ऑटो पार्ट्स व वर्कशाप की दुकान, सागर टेंट हाउस समेत सात दुकानें जल गई। जेसीबी की मदद से टीन शेड तोड़कर आग पर पानी डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,‎ फायर फाइटर पानी डालकर आग को कम करते तब तक पानी कम पड़ जाता और आग फिर से भभक जाती। बहरहाल, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब 1 बजे आग की लपटें कम हुईं।

Latest News Video यहाँ देखें:

 

 


संबंधित समाचार