होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MLA Ramakant Bhargava: शिवराज के विधायक ने सरकार और अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा!

MLA Ramakant Bhargava: शिवराज के विधायक ने सरकार और अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा!

विधायक रमाकांत भार्गव : मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा से भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव उस समय भड़क उठे जब वन विभाग की टीम आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे। विधायक भार्गव  इतने भड़के की उन्होंने सरकार और अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दे डाली। भार्गव ने वन अमले को बोला की अपने अधिकारियों को बता देना मैं 5 हजार आदिवासियों को लेकर भोपाल में वन विभाग कार्यालय का घेराव करूंगा। 

दरसअल, शिवराज सिंह चौहान की सीट बुधनी विधानसभा से विधायक बने रमाकांत भार्गव वन विभाग की कार्रवाई को लेकर नाराज हो गए थे। वन अमला आदिवासियों की जमीन के अतिक्रमण को तोड़ने पहुंचे थे, लेकिन भार्गव की नाराजगी के चलते वन अमले को बेरंग लौटना पड़ा। विधायक भार्गव ने कहा की क्या आपने इन्हें नोटिस दिया था, जो अब तोड़ने आ गए। 

भार्गव भोपाल में करेंगे घेराव

भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव ने वन विभाग की टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि आपने इन लोगों को पहले नोटिस नहीं दिया और आदिवासियों को परेशान करने आ गए। जाओं अपने अधिकारियों से बोल देना मैं 5 हजार आदिवासियों को लेकर भोपाल में वन विभाग के कार्यालय का घेराव करूंगा। 

पैदल तहसील पहुंचे भार्गव

वन अमले के जाने के बाद भाजपा विधायक रमाकांत भार्गव पैदल तहसील कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में आदिवासी लोग भी थे। भार्गव ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा और मामले की जानकारी दी। उन्होंने एसडीएम से आदिवासियों को परेशान नहीं करने की मांग की। 

हम अन्याय नहीं होने देंगे

भाजपा विधायक ने मामले को लेकर कहा है कि हम हमारे आदिवासियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हम और हमारी सरकार उनके साथ खड़ी है। आदिवासियों के पास वन अधिकार के पट्टे होने के बाद भी विभाग के अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। 

आपको बता दें की रमाकांत भार्गव बुधनी सीट से विधायक है। वे पूर्व सीएम शिवराज सिंह के सबसे करीबी नेता माने जाते है। मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह ने बुधनी सीट छोड़ दी थी। सीट छोड़ने के बाद शिवराज के करीबी रमाकांत भार्गव को बीजेपी ने उपचुनाव में प्रत्यााशी बनाया था। 


संबंधित समाचार