होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Shivpuri Road Accident News : कच्चे मकान पर पलटा ट्रक मां-बेटी की मौत, दो घायल

Shivpuri Road Accident News : कच्चे मकान पर पलटा ट्रक मां-बेटी की मौत, दो घायल

शिवपुरी। जिले के देहात थाना अंतर्गत लुधावली बाईपास पर लहसुन से भरा हुआ एक ट्रक रोड किनारे बने कच्चे मकान के ऊपर पलट गया। इस हादसे में मकान में रह रहे दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि गुरुवार शाम को चार बजे लुधावली बाईपास से एक ट्रक तेजी गति से निकल रहा था। अचानक बेकाबू होकर रोड किनारे बने मकान पर यह पलट गया। लुधावली बाईपास पर रोड किनारे कुछ कच्चे मकान बने हुए हैं। यह पुराना बायपास है इसके चलते अब दिन के समय कम वाहन निकलते हैं। लेकिन गुरुवार के दिन अचानक यह बड़ा ट्रक यहां से निकला और हादसा हो गया।

 ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 9423 बेकाबू होकर मकान के ऊपर पलट गया। मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान महिला हरकंवर आदिवासी, बेटी सरोज आदिवासी की मौत हो गई जबकि बेटी काजल और नवल भी घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 आईटीबीपी जवान पहुंचे: जिस स्थान पर यह घटना हुई वह लुधावली बायपास आइटीबीपी दूरसंचार वाहिनी के केंद्र के पास ही स्थित है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर आईटीबीपी जवान पहुंचे और स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर की मकान के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।


संबंधित समाचार