होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Shilpa Shetty shared the video : सिबलिंग डे के मौके पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया अपने बच्चो का प्यारा सा विडियो, नजर आया भाई - बहन का प्यार

Shilpa Shetty shared the video : सिबलिंग डे के मौके पर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया अपने बच्चो का प्यारा सा विडियो, नजर आया भाई - बहन का प्यार

Shilpa Shetty shared the video :  बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सिबलिंग डे के मौके पर अपने अपने बच्चों वियान और समिषा का एक प्यारा सा विडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमे भाई बहन का प्यार दिख रहा है विडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद फैन्स ने भी दोनों बच्चों पर प्यार लुटाया है।

READ MORE :  4 साल बाद फिर से शुरू हुआ भारत और अमेरिका की वायुसेना का युद्धाभ्यास, दिया गया कोप इंडिया 23 का नाम

शिल्पा शेट्टी के साझा किये गए विडियो में देख सकते है की उनकी बेटी समिषा अपने हाथों मे रुमाल लिए बड़े भाई वियान के बगल में बैठी है। और उस रुमाल में बर्फ पकड़ रखा है। तभी उनके पिता राज अपने बेटी से पुच रहे है की तुम क्या कर रही हो तब समिषा ने अपने पिता को जवाब देते हुए कहा है। की  मेरे भाई के सर पर चोट आई है तो मै उस पर आइस लगा रही हु। समिषा की इस विडियो को देख फैन्स ने खूब प्यार जताया है और लिखा है की भगवान् इन दोनों के चेहरे पर हमेशा ऐसे ही मुस्कान बनाए रखना।      

watch latest news video: 

 


संबंधित समाचार