Share Market: आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार की स्थिति कैसे रहेगी..? सेंसेक्स उड़ान भरेगा या महंगाई के आकड़ों में आएगी गिरावट..? इन सभी सवालों पर अपने राय दिए हैं ब्रोक्रेज फर्मों के एक्सपर्ट ने जाने सलाह.
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख का राय:
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने इस बारे में राय देते हुए बताया कि " इस हफ्ते HDFC बैंक, IndusInd बैंक, एशियन पेंट्स, JSW स्टील और HUL सहित कुछ बड़ी कंपनियों के कमाई के आंकड़े आएंगे. कच्चे तेल की कीमतों का उतार- चढ़ाव, अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल और डॉलर सूचकांक पर निवेशकों की निगाह रहेगी।''
READ MORE: ऑनलाइन खरीदे गए उत्पाद में खराबी निकलने पर यहाँ कर सकेंगे शिकायत, तुरंत ली जाएगी एक्शन
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. की राय:
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने शेयर मार्किट के बारे में कहा " बाजार की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतकों से तय होगी. आर्थिक मोर्चे पर 16 जनवरी को WPI आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे। सभी की निगाह बैंक क्षेत्र के शेयरों पर रहेगी जिसमें HDFC बैंक, IndusInd बैंक, Kotak बैंक, ICICI Bank के तिमाही नतीजों पर होगी।''
READ MORE: ANAND MAHINDRA ने शेयर किया चलता-फिरता घर का विडियो, आप भी देखें...
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज की राय:
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि "निवेशकों की निगाह वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के के नतीजों पर होगी. " इन्होने भी Federal बैंक, Bank of India और Union बैंक ऑफ इंडिया के तिमाही पर सभी की निगाह होगी।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के इन में शुरू हुआ JIO 5G, सीएम भूपेश बघेल ने की शुरुआत
latest news video यहाँ देखें: