होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

SHARABI PRINCIPLE : ड्यूटी छोड़ पार्टी में गए प्रधानपाठक, शराबी प्रधानपाठक का वीडियो हुआ वायरल, बीईओ ने जांच के दिए आदेश

SHARABI PRINCIPLE : ड्यूटी छोड़ पार्टी में गए प्रधानपाठक, शराबी प्रधानपाठक का वीडियो हुआ वायरल, बीईओ ने जांच के दिए आदेश

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। SHARABI PRINCIPLE : बच्चों को सही राह दिखाने के लिए माता पिता के बाद गुरु ही होते हैं जो सही और गलत के फर्क को बताते हैं और एक छात्र को पढ़ने, आगे बढ़ने और अच्छे कार्य करने के लिए सदैव प्रेरित करते हैं लेकिन आज के इस खबर को सुनकर आप भी सोचेंगे की गुरु ऐसा होगा तो शिष्य को क्या नसीहत मिलेगी।  मामला मरवाही ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला नाका में पदस्थ प्रधानपाठक जलेश्वर प्रसाद साव का है जो स्कूल ड्यूटी के दौरान स्कूल से निकलकर दावत में शराब पीने चले गए जिसका विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है।  वीडियो में वह शराब के नशे में धुत्त शराब और चिकन का लुत्फ़ उठा रहे हैं।  दो दिन पहले बिलासपुर से ऐसा ही मामला सामने आया था जहाँ एक शिक्षक स्कूल में ही शराब पि रहा था और अब प्रधानपाठक ड्यूटी समय में स्कूल में बच्चों को पढ़ना छोड़कर मॉस और मदिरा का सेवन करने चले गए।  ऐसे में जरा सोचिए, उन बच्चों का भविष्य क्या होगा, जिनके गुरुजी ही पढ़ाई के दौरान पास के ही घर में शराब पीते नजर आ रहे हैं। प्रधानपाठक जब खुद शराब पीकर टुन्न मिल रहे हैं तो सोच सकते हैं कि स्कूल की शिक्षा व्यवस्था कैसी होगी। 

SHARABI PRINCIPLE : जानकारी के अनुसार शैक्षिक समन्वयक ध्यान सिंह वाकरे  मध्यान्ह भोजन की मासिक जानकारी लेने संकुल केंद्र नाका गए थे जहां प्रधानपाठक के नहीं मिलने पर रसोईया  ने बताया कि पास के घर में ही गए हैं। वहाँ जाने पर प्रधानपाठक शराब पीते नजर आए। मामले में  विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार  पटेल ने कहा कि मामले की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 


संबंधित समाचार