होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

सूरजपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक पहुंचा पारा, अलाव की व्यवस्था कराने प्रशासन नाकाम 

सूरजपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक पहुंचा पारा, अलाव की व्यवस्था कराने प्रशासन नाकाम 

रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर।
सूरजपुर जिले में ठंड ने जबरजस्त दस्तक दे दी है और पारा 4 डिग्री तक पहुँच गया है जिससे लोगों को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है खासकर बहार से आने वाले लोगो के साथ चौक चौराहों पर रहने वाले मजदूर और दुकानदारों को वहीं अभी तक प्रशासन की तरफ से अभी तक कही भी अलाव का व्यवस्था नहीं किया गया है वही लोग अपनी अपनी सहुलियत के हिसाब से लकड़ी कि व्यवस्था कर अलाव का व्यवस्था किए हुए हैं। 

प्रशासन द्वारा ऐसी ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नहीं करने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और प्रशासन से जल्द अलाव की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में पहले चौक चौराहों पर आमजन और राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था शहर के विभिन्न जगहों पर प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस साल ऐसी कोई व्यवस्था जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन के द्वारा कही नजर नहीं आ रही है जिससे लोगों को और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि कई जगह लोगों के द्वारा स्वयं के खर्चे पर आग तापने हेतु लकड़ी कि व्यवस्था कर अलाव जलाया गया है।

सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बढ़ती ठंड से लोग जहां परेशान हो रहे हैं वही कुछ जगहों पर ठंड से मौत की भी जानकारी सामने आती हैं। ऐसे में जब हमने सूरजपुर एसडीएम से बात किया तो उन्होंने कहा कि विश्रामपुर में इसकी व्यवस्था कर दी गई है। जल्दी सूरजपुर नगर पालिका के क्षेत्र में भी अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी।

शिवानी जायसवाल, एसडीएम सूरजपुर


संबंधित समाचार