होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IPS Manish Shankar Sharma passed away : सीनियर IPS अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का निधन

IPS Manish Shankar Sharma passed away : सीनियर IPS अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का निधन

IPS Manish Shankar Sharma passed away : मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है। IPS शर्मा का दिल्ली में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। IPS शर्मा स्पेशल रेल डीजी थे। वे पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा के बेटे थे। मनीष शंकर शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भतीजे है।

IPS शर्मा के पार्थिव शरीर को फ्लाइट से भोपाल लाया जा रहा है। शर्मा का आज भोपाल में अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनीष शंकर शर्मा 1992 बैच के अधिकारी थे। शर्मा मध्य प्रदेश शासन में कई बड़े पदों पर रहे। 

आपको बता दे कि आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा 28 सालों की नौकरी में दुनिया के चार महाद्वीपों में सेवाएं दे चुके हैं। वे कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके है। आईपीएस मनीष शंकर शर्मा मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के मूल निवासी है। उनका जन्म 11 मई 1966 को हुआ था। 

आईपीएस मनीष शंकर शर्मा के पिता केएस शर्मा मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहे हैं। शर्मा का साल 1992 बैच में आईपीएस में चयन हुआ था। मनीष शर्मा रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा समेत कई जिलों के पुलिस अधिक्षक रहे है। वे एयरपोर्ट अथॉरिटी के सिक्योरिटी डायरेक्टर भी रहे। शर्मा दिल्ली से भोपाल आने के बाद भोपाल आईजी रहे। साल 2017 में उन्हें पदोन्नति मिनी और वे एडीजीपी बने। 


संबंधित समाचार