छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता कन्हैया राम रघुवंशी ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बीजेपी नेता ने सुबह 10.30 बजे इस घटना को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज जब घर वालों ने सुनी तो वो मौके पर पहुंचे। जहां भाजपा नेता खून से लथपथ पड़े हुए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता कन्हैया राम रघुवंशी ने आज खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से शॉट कर लिया। बीजेपी नेता ने अपने घर के पहली मंजिल स्थित कमरे में दरवाजा बंद वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त मृत के परिजन नीचे कमरे में थे। जो गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। जहां पर कन्हैया राम रघुवंशी मृत पड़े हुए थे। बीजेपी नेता ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। फ़िलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कन्हैया राम रघुवंशी 2 बार नगरपालिका अध्यक्ष रहे चुके
बता दें कि कन्हैया राम रघुवंशी 2 बार नगरपालिका अध्यक्ष रहे चुके है । इसके साथ ही भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश के संगठन पदों सहित अन्य पदों में रहे है। उनकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।