कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम के बीच पैदा हुई दूरियां प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली की राजनीति तक सुर्खियों में बनी हुई है। यूपी की राजनीति का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब मध्यप्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम के बीच खटस की सुगबुगाहट तेज होई है। एक कांग्रेस विधायक के पत्र ने प्रदेश और दिल्ली की राजनीति में खलबली मचा दी है।
विंध्य की राजनीति के सबसे बड़े चेहरे और प्रदेश सरकार में मौजूदा डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला पर अपने ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ षडयंत्र रचने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं विधायक ने पत्र में यह भी कहा है कि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला खुद सीएम बनने का प्रयास कर रहे है। साथ ही उनपर विकास कार्यो को रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम मोहन यादव को दो पेज का खर्रा भेजा है। साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है। पत्र में अभय मिश्रा ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला पर उनकी विधानसभा के विकास कार्यो को रोकने और अन्य विधानसभाओं में हस्तक्षेप करने का आरोप जड़ा है। अभय मिश्रा ने वीडियो में कहा है कि राजेन्द्र शुक्ला हमारे क्षेत्र के विकास कार्यो में रोड़ा बन रहे है। वे अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अन्य विधानसभाओं के विकास कायों में हस्क्षेप कर रहे है।
अभय मिश्रा ने अपने पत्र में आगे कहा है कि किसी भी कैबिनेट का मुखिया सीएम होता है। इनको कैबिनेट का दर्जा मिला है, लेकिन ये अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अधिकारियों को निलंबित करने और तबादला करने का दबाव बना रहे है, वे खुद सीएम बनने का प्रयास कर रहे है।
गौशाला के नाम पर कमा रहे करोड़ों
सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने आगे कहा की सेमारिया की गौशाला में इनकी आत्मा भटक रही है। वे गौशाला के नाम पर करोड़ो कमा रहे है। सोमरिया की एक गौशाला में टाटा, जेपी और अल्ट्राटेक जैसी बड़ी संस्थानों से करोड़ो का डोनेशन आता है। गौशाला में 20 हजार गाय बताई जाती है जिन्हें 40 रूपये प्रति गाय के हिसाब से करीब 8 करोड़ रूपये आता है। इस गौशाला में पहले उनका खुद का ट्रस्ट था और ट्रस्ट के मेंबर उनके परिवार के ही लोग थे, अभी भी है। लेकिन गौशाला में गाय मर रही है। क्षेत्र की फसले बर्बाद हो रही है। वे मीटि।ग के बहाने अधिकारियों पर दबाव बनाते है।
ठेकेदार को किया बर्बाद
अभय मिश्रा ने आगे कहा कि रीवा में रिंग रोड बनाने वाले एक ठेकेदार को काम नहीं करने दिया। उनके दबाव में एनएचएआई ने उसे टर्मिनेट कर दिया तो उसके भांजे ने सुसाइड कर लिया। उसे बर्बाद कर दिया। उसका करोड़ का बिल भी नहीं होने दिया।
सीएम बनना चाहते है शुक्ला?
अभय मिश्रा ने आग कहा है कि डिप्टी सीएम सीएम मोहन यादव को निपटाकर पद पाना चाहते है। जैसे यूपी के डिप्टी सीएम योगी जी को निपटाने में लगे है। बीते दिनों उन्होंने ब्राह्म्ण विधायकों की किसी बहाने से बैठक बुलाई थी। वे लॉबिंग करना चाहते है। हालांकि उनको किसी ने स्वीकार नहीं किया। वे सीएम के दिए पद पर बैठकर उनके ही खिलाफ षडयंत्र कर रहे है। हालांकि वे कुछ कर नहीं पाएंगे, लेकिन ये बात कल खुल के सामने आएगी।