जशपुर। जिले के चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत एक गांव की विवाहित महिला को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता की एफआईआर के बाद हुआ एक्शन
बगीचा एसडीओपी दिलीप कुमार कोसले ने बताया कि बीते दिनो पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 31 जनवरी को वह अपने घर में अपने छोटे बच्चे के साथ अकेली थी, उसका पति अपने माता पिता के घर गया हुआ था, कि सुबह उसके देवर व देवरानी पीड़िता के घर घूमने आए और कहे कि वे सब भी अपने माता पिता के घर जा रहे हैं। इसके बाद पीड़िता के छोटे बच्चे को गोद में लेकर पीड़िता के घर से चले गए.
BNS की इन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध
इसी दौरान सुबह करीब 10.00 बजे के लगभग गांव का ही आरोपी हरिराम, पीड़िता को घर में अकेली देख घर में घुस गया और जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ दुष्कर्म किया। अपराध की रिपोर्ट पर थाने में आरोपी हरिराम उर्फ हरियर उम्र 35 वर्ष के विरुद्ध बीएनएस की धारा 351(2), 64, 332(ख), के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना कारित कर फरार था। विवेचना के दौरान पुलिस आरोपी हरिहर राम की तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखबिर की मिली कि आरोपी हरिहर अपने ही गांव में छुपा है जिस पर पुलिस ने गांव में जाकर दबिश देते हुए आरोपी हरिहर को गिरफ्तार किया जेल भेज दिया है।