होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने बोला धावा, 2 महिला माओवादी सहित 5 नक्सली ढेर

बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने बोला धावा, 2 महिला माओवादी सहित 5 नक्सली ढेर

रिपोर्टर - जीवानंद हलधर 
जगदलपुर।
माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में आज सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। कांकेर और नारायणपुर की संयुक्त टीम जिसमे डीआरजी, बीएसएफ, बस्तर बटालियन के जवानो को बडे नक्सलियो की होने की खबर मिली थी जिसके बाद दोनो जिलो के जवानो ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया. 

एसपी ने की पुष्टि 
आज सुबह 8 बजे से माड़ इलाके में दोनो के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें 2 महिला माओवादी सहित 5 नक्सलियो को जवानो ने  ढेर.कर दिया है और मौके से इंसास, एसएलआर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों को भी जवानो ने  जप्त किया है।  अब भी इलाके की सर्चिंग जवानो ने तेज कर दी है.

अब तक 197 नक्सली ढेर 
बस्तर आईजी सुन्दर राज पी ने बताया कि माड़ इलाके में जो महारष्ट्र बॉडर से लगा हुआ  है वहा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के और उत्तर बस्तर कमेटी के बड़े नक्सलियो की होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी जिसके बाद जवानो ने ऑपरेशन चलाया साथ ही कहा कि वर्ष 2024 में अब तक 197 नक्सलियो को जवानो ने मुठभेड़ में मार गिराया है और अब भी नक्सलियो के खिलाफ लगातार ऑपरेशन किये जा रहे हैं।

 


संबंधित समाचार