बीजापुर। डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की टीम थाना मद्देड़ क्षेत्र के बंदेपारा- कोरंजेड़ की ओर माओवादी विरोधी अभियान के तहत् निकली थी। सर्चिंग अभियान में निकले जवानों ने नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने के लिए बनाये गए स्मारक को ध्वस्त किया गया।
अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बन्देपारा में माओवादियों द्वारा बनाए गए 15- 15 फिट ऊंचाई के 2 माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया गया।