
SCO-CHS Meeting: पकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत की मेजबानी में होने वाली एससीओ-सीएचएस की 23वीं बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक का आयोजन 4 जुलाई 2023 को होगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया है कि एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत के प्रधानमंत्री ने एससीओ-सीएचएस मीटिंग में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के पीएम को निमंत्रण दिया था.
इस बैठक में एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद (सीएचएस) के सदस्य देशों के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा, और सहयोग की भविष्य की दिशा तय की जाएगी. इस साल एससीओ सीएचएस संगठन के नए सदस्य के रूप में ईरान का भी स्वागत किया जाएगा.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर इस बैठक में भाग लेने से पाकिस्तान का एससीओ को महत्वपूर्ण मंच मान्यता मिलती है जो क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चुनयिंग ने इस बात की पुष्टि की है.
एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा संगठन है, जो सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक है. इसका गठन 2001 में चीन के शंघाई में रूस, चीन, किर्गिज़स्तान, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों के सहयोग से हुआ था. भारत और पाकिस्तान ने 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने थे.
पिछले साल एससीओ समिट उज़्बेकिस्तान में हुआ था, जहां प्रधानमंत्री मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित संगठन के सभी शीर्ष नेताओं ने भाग लिया था. भारत सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा.