रिपोर्टर - रविकांत सिंह राजपूत
मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ में एक स्कूली छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विरेंद्र कुमार उर्फ शनि (24) के रूप में हुई है, जो रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है।
घटना 31 जनवरी की है, जब 8वीं कक्षा की छात्रा विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल से दोपहर 12:30 बजे छुट्टी के बाद घर के लिए निकली थी। पिता, जो स्कूल में गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, दोपहर 1 बजे घर पहुंचे तो पता चला कि बेटी अभी तक नहीं लौटी है। परिजनों द्वारा आस-पास तलाश करने के बाद शाम 4 बजे पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को रेलवे कॉलोनी के खंडहर क्वार्टर में ले जाकर लोहे की भारी वस्तु से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सूचना संकलन के आधार पर पाया कि आरोपी घटना के बाद चिरमिरी क्षेत्र में छिपा हुआ था। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
उप निरीक्षक सुनील तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम में सउनि राकेश शर्मा, अभिषेक पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।