मोहला। प्रदेश के कोंडागांव जिले से खबर सामने आई है। जहां पर ट्रक और स्कूल बस में जोरदार भिडंत हुई है। इस हादसे में एक ड्राइवर और शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है।वहीं वाहन बुरी तहर से क्षति ग्रस्त हो गई है। इन विद्यार्थियों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। ये पूरा मामला अंबागढ़ चौकी जिले का बताया जा रहा है।
भ्रमण में गए हुए बच्चे :
जब शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चे भ्रमण के लिए बस्तर गए हुए थे। तभी वापसी के दौरान कांकेर रोडवेज पर ये हादसा हुआ है। जिसके चलते प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षा और बस ड्राइवर की मौत हो गई है। मोहला स्थित विकासखंड माध्यमिक शाला केवटटोला स्कूल के बच्चे शनिवार को शिक्षकगण बिना किसी प्रशासनिक परमिशन के दंतेवाड़ा भ्रमण में गए हुए थे। इस बीच उनके साथ ही हाई स्कूल के 2 और कक्षा 6वीं से 8वीं के 48 बच्चे उनके साथ गए थे। इस बीच उनके साथ ही हाई स्कूल के 2 और कक्षा 6वीं से 8वीं के 48 बच्चे उनके साथ गए थे।
इलाज के लिए किया रायपुर रिफर :
इसके अलावा 1 प्राथमिक शाला शिक्षक, 2 पालक 4 पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक और 1 रसोईया भी साथ में गए हुए थे। तभी कांकेर रोडवेज के पास रात लगभग 1 बजे के करीब ट्रक और की बस की जोरदार भिडंत हुई थी। जिसमें ड्राइवर दिलीप ठाकुर निवासी चारामा और प्राथमिक शाला केवटटोला के शिक्षक रामकुमार भुआर्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस यात्री में बस में मौजूद 12 छात्र-छात्राएं सहित बाकी लोग काफी घायल हो गए। फिलहाल इन सभी घायलों को कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनके प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें राजधानी रायपुर रिफर किया है।
सीएम साय ने किया ट्वीट :
वहीं इस संदर्भ में सीएम साय ने अपने सोशल मिडिया के x पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, कोंडागांव में स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में वाहन चालक सहित एक शिक्षक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। बस में सवार स्कूली बच्चों में कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।