Satyagraha of Congress: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह कर रहे पार्टी के अनुसार राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए यह शंकर 75 ग्रा सभी प्रांतों एवं जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के समक्ष हो रहा है यह सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य नेता दिल्ली में राजघाट पर आयोजित शंकर को सत्याग्रह में शामिल हुए.
Satyagraha of Congress: इस दौरान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा जहां हमें त्रुटिया पाई हैं वहां हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट से राहत मिलेगी न्यायपालिका में हमें विश्वास है यह फैसले के बारे में नहीं भारत के लोकतंत्र पर क्या प्रभाव पड़ा है उस पर भी है क्या लोकतंत्र में ऐसा होना चाहिए
Satyagraha of Congress: आगे कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा राहुल गांधी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें दबाने के लिए यह मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं यह एक साजिश है जिसके खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.
Watch Latest News Videos: