सतना। हाल ही में यहां 15 सितंबर को एक 21 साल के तोते का सफलतापूर्वक ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया है, जिसका नाम बेटू बताया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम ने मिलकर तोते के गले से 20 ग्राम का ट्यूमर निकाला है और उसे एक नई जिंदगी दी है। दो घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद ट्यूमर को आखिर तोते के गले से निकाल दिया गया। करीब 6 महीने पहले तोते के मालिक को तोते की गर्दन पर एक गांठ दिखी थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही थी और जिसकी वजह से तोते को काफी परेशानी हो रही थी। वो न तो ठीक से बोल पा रहा था और न ही खाना खा पा रहा था।
इसके बाद मालिक चंद्रभान विश्वकर्मा ने इलाज के लिए जिला पशु चिकित्सालय सतना के डॉक्टरों से संपर्क किया। मालिक द्वारा इस तोते की उम्र 20 साल बताई जा रही है। पशु चिकित्सक डॉ. बालेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्तियार गंज मोहल्ले के निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा ने शनिवार 14 सितंबर को हमसे संपर्क किया और बताया कि उनके तोते के गले में ट्यूमर है और यह धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिसके कारण तोता खाना नहीं खा रहा है। जांच के लिए रीवा पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है।