सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले ही दोनों की एक इवेंट से साथ निकलते हुए फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था।
अब हाल ही में सारा तेंदुलकर का एक और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह शुभमन गिल के लिए स्टेडियम में कुछ ऐसा करती दिखाई दीं, जिसके बाद यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
श्रीलंका बनाम भारत के इस मैच में शुभमन गिल ने जैसे ही 92 रन बनाए। शुभमन भले ही अपनी 100 की सेंचुरी पूरी न कर पाए हों, लेकिन स्टेडियम में बैठकर ,मैच देख रहीं सारा तेंदुलकर ने खड़े होकर उन्हें स्टेंडिंग ओवेशन दिया।
उनके पवेलियन लौटने से पहले सारा का खड़े होकर ताली बजाकर उनके मूड को चीयर करने का ये अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
स्टेडियम में खड़े होकर शुभमन गिल को स्टेंडिंग ओवेशन की उनकी फोटोज को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, "सारा शुभमन गिल की शानदार 92 रन मारने के लिए सराहना कर रही हैं"।