Sara Ali Khan: एक कार्यक्रम के दौरान सारा अली खान ने कई अहम सवालों पर खुलकर बात की है. कई जरूरी टॉपिक पर खुलकर चर्चा भी की है. इस कार्यक्रम में उनसे नेपोटिज्म से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए. उनसे पूछा गया कि बतौर स्टार किड्स उन्हें प्लेटफॉर्म रेडी मिलता है. ज्यादा म्हणत करने की जरूरत नहीं तो क्या यह अच्छा लगता है...? या फिर आपके काबिलियत पर सवाल उठता है...?
इस सवाल पर सारा का खुलकर जवाब आया सामने:
इस सवाल पर सारा ने बड़े ही बेबाकी के साथ जवाब देते हुए कहा कि जिन चीजों को हम कंट्रोल नहीं कर सकते उसके बारे में ज्यादा चर्चा करना और सोचना फायदेमंद नहीं है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि अमृता सिंह और सैफ अली खान में पेरेंट्स हैं. मैं गर्व से कह सकती हूं कि वो मेरे माँ बाप हैं अब मैं अपने मां बाप को को तो नहीं बदल सकती. लेकिन मेरी कोशिश यह रहती है और रहेगी कि मैं अपना अस्तित्व खुद बना सकूँ. मैं हमेशा से चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचाने, मैं अपने नाम से न ही भागना चाहती हूं और ना ही मैं नाम से भाग सकती हूं.
सवाल 2 : आपके एक्ट्रेस बनने से कोई दबाव तो नहीं
जवाब: सुपरस्टार की फैमली से होने के नाते मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है मैं बस यही चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काबिलियत से पहचाने. न कि एक दिग्गज सुपरस्टार के रेडी प्लेटफॉर्म्स के जरिए पहले वो मेरा काबिलियत देखें फिर बताएं की क्या मुझमें सच में काबिलियत है या फिर मुझे ऐसे ही स्टेज दे दिया गया.
READ MORE: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश में किए जाएंगे कई कार्यक्रमों का आयोजन
Watch Latest News Video: