होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Uddhav's warning to Rahul: उद्धव की राहुल को चेतावनी- ठाकरे बोले- सावरकर हमारे भगवान, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं, संजय राउत ने भी बोला हमला

Uddhav's warning to Rahul: उद्धव की राहुल को चेतावनी- ठाकरे बोले- सावरकर हमारे भगवान, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं, संजय राउत ने भी बोला हमला

Uddhav's warning to Rahul:  रविवार को उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल के दिए जा रहे  सावरकर पर बयानों पर नाराजगी जताई है। उद्धव ने राहुल को चेतावनी देते हुए कहा- सावरकर हमारे भगवान हैं और हम उनका अपमान नहीं सहेंगे. सावरकर को नीचा दिखाने से विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा होगी। सावरकर मेरे आदर्श हैं, इसलिए राहुल गांधी उनका अपमान करने से बचें।

Uddhav's warning to Rahul: उद्धव ने कहा, 'सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान का ही एक रूप है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर राहुल गांधी सावरकर की निंदा करना नहीं छोड़ते हैं तो गठबंधन में दरार आएगी।'

Uddhav's warning to Rahul: उद्धव ठाकरे के बयान के बाद गुट के नेता संजय राउत ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय है अंडमान में 16 साल तक काला पानी की सजा आसानी नहीं है ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब देती है हम आपके साथ हैं लेकिन फिर सावरकर हमारे प्रेरणा स्रोत हैं.

 संजय रावत का बयान: 
 वीर सावरकर राज्य के लिए हमारे लिए और देश के लिए एक श्रद्धा का विषय है और हमेशा ही रहेगा वीर सावरकर ने जिस तरीके से देश के लिए काला पानी की सजा को स्वीकार किया है और 14 साल जेल में रहे हैं यह आसान बात नहीं है. हमें पता है क्योंकि हम भी जेल की सजा काट कर आए हैं अब वह व्यक्ति जिंदा नहीं हैं अपनी बात रखने के लिए ऐसे व्यक्ति के ऊपर इस तरीके से कीचड़ उछालेंगे तो राज्य की जनता आप को करारा जवाब दे सकती है.

 

READ MORE: सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी की सक्रिय राजनीति में हुई एंट्री, भाजपा पार्टी में मिला यह पद

Watch Latest News Videos: 

 


संबंधित समाचार