होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Sanitation Survey : स्वच्छ सर्वे के लिए नई गाइडलाइन, 15 से आना शुरू होंगी केंद्रीय टीम

Sanitation Survey : स्वच्छ सर्वे के लिए नई गाइडलाइन, 15 से आना शुरू होंगी केंद्रीय टीम

भोपाल। केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की गाइड लाइन को बदलकर नई गाइड लाइन घोषित की है। इसके अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में अब नगर निगमों को सर्विस लेवल प्रोग्रेस पर ध्यान देना होगा। वहीं, हर वार्ड स्तर पर कितना काम हुआ है, इसकी पड़ताल की जाएगी। साथ ही नए स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरों को जनसंख्या आधारित 5 श्रेणियों में बांटा गया। स्वच्छता सर्वेक्षण की केंद्रीय टीम स्वच्छ सर्वेक्षण क्षेत्र मूल्यांकन का अंतिम चरण 15 फरवरी से शुरू होगा और मार्च  के अंत तक पूरा हो जाएगा। इंदौर लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण सुपर लीग शहरों की श्रेणी में शामिल है, जबकि भोपाल को अब नए सिरे से मेहनत करनी होगी, लेकिन भोपाल के अधिकारियों का कहना है कि नई गाइड लाइन के अनुुसार भी भोपाल तैयार है।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नई गाइड लाइन जारी हो गई है। इसकी अभी जानकारी आएगी। नगर निगम भोपाल पहले से ही हर तरह से तैयार है।      मालती राय, महापौर  

जनसंख्या के आधार पर वितरण

पिछले 3 वर्षों 2021, 2023 में कम से कम 2 वर्षों के दौरान शीर्ष 3 स्थानों पर रहने वाले शहरों को इसमें जगह मिली है। सुपर स्वच्छ लीग में 12 शहर हैं। लीग में शामिल यूएलबी का मूल्यांकन  संकेतकों पर किया जाएगा और उन्हें अपना स्थान बनाए रखने  85 प्रतिशत या उससे अधिक का स्कोर बनाए रखना होगा।

सुपर स्वच्छ लीग में शामिल शहर

बहुत छोटे शहर 20,000 जनसंख्या वाले पंचगनी व पाटन
छोटे शहर 20,000 से 50,000 जनसंख्या वाले शहर में वीटा व सासवड़
मध्यम वर्गीय शहर 50,000 से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरो में अंबिकापुर व तिरुपति के साथ  नई दिल्ली नगरपालिका परिषद
बड़े शहर 3 से 10 लाख जनसंख्या नोएडा व चंडीगढ़
10 लाख से अधिक वाले शहर नवी मुंबई, इंदौर व सूरत


संबंधित समाचार