Salman Arrested on Blackbuck Case इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से काले हिरण के शिकार का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां सलमान को पुलिस ने 30 किलो मांस के साथ गिरफ्तार किया। सलमान के साथ मौके पर मौजूद दो और दोस्तों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार देवास वन छेत्र से काले हिरण का शिकार कर मुंबई ले जा रहे थे तीनो। फ़िलहाल पुलिस ने मांस को वन विभाग को सौपा दिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
सूचना पर की कार्रवाई
यह पूरा मामला किशनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस की टीम को प्रतिबंधित जंगली जानवरों के मांस की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सलमान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे है। जिनकी पहचान पुलिस ने सलमान पिता हारुन उम्र 42 वर्ष, जौहर हुसैन पिता इब्राहिम हुसैन उम्र 69 वर्ष और इम्तियाज पिता शकील खान उम्र 39 वर्ष के रूप में की है।
मांस के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे
पुलिस ने बरामद मांस और आरोपियों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इस पूरे मामले में डीएफओ महेंद्र सोलंकी ने बताया कि मांस के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह वाकई काले हिरण का मांस है या किसी अन्य वन्यजीव का। रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।