होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News: MP के टाइगर बढ़ांएगे छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा की शान, मोहन सरकार ने दी 15 बाघों को भेजने की मंजूरी

MP News: MP के टाइगर बढ़ांएगे छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा की शान, मोहन सरकार ने दी 15 बाघों को भेजने की मंजूरी

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा को टाइगर की सौगात देने जा रहे है। इन बाघों की दहाड़ अब जल्द ही देशभर में सुनाई देगी। दरअसल, इन तीनों राज्यों की सरकार लंबे समय से बाघों की मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए सीएम मोहन ने मंजूरी दे दी है। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत राज्य की मोहन सरकार ने इन तीनों राज्यों को 15 बाघ देगी। जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जायेगा। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने गुजरात में भी बाघ भेजे थे।

तीन राज्यों का 15 बाघ भेजने पर बनी सहमति

मध्य प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा, तीनों राज्यों को 15 बाघ देगी। इनमें छत्तीसगढ़ को आठ बाघ भेजे जाएंगे। इन 8 बाघों में दो मेल और 6 फीमेल बाघ भेजे जाएंगे। राजस्थान को चार फीमेल बाघ सौंपे जाएंगे। वहीं ओडिशा को तीन बाघ भेजे जाएंगे, इनमें एक मेल और दो फीमेल बाघ शामिल हैं।

केंद्र की मंजूरी के बाद शुरू होगी लेन देन की प्रक्रिया 

मप्र के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ शुभोरंजन सेन के मुताबिक, मध्य प्रदेश वन विभाग नेशनल टाइगर कंजर्वेशन को राज्य सरकार की मंजूरी का प्रस्ताव भेजेगा. केंद्र की मंजूरी के बाद ही दूसरे राज्यों को बाघ देने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. बाघों को बांधवगढ़, पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व से भेजा जाएगा. बताते चले कि मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ और पेंच समेत कई टाइगर रिजर्व में क्षमता से अधिक बाघ मौजूद हैं। 
 


संबंधित समाचार