Road accident : महिला शिक्षिका ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए स्पोर्ट्स कोच को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर हालत में किया रायपुर रेफर

Road accident : महिला शिक्षिका ने लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए स्पोर्ट्स कोच को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर हालत में किया रायपुर रेफर

Road accident : छत्तीसगढ़ के भिलाई में शंकरा स्कूल की एक महिला शिक्षिका ने स्पोर्ट्स टीचर को अपनी कार से जोरदार टक्कर मार दी है। लोगों ने घायल को सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है

READ MORE : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमितिकी बैठक से लौटे सीएम शिवराज ने मंत्रियों की रखी मीटिंग, विकास यात्रा पर हुई चर्चा

इस दौरान फोन करने के बाद भी ढई घंटे देरी से एंबुलेंस अस्पताल पहुंची। इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर तैयार करके मरीज को 30 मिनट में रायपुर पहुंचाया गया। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक पंत स्टेडियम में बीएसपी गोल्डन जुबली बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसमें पूरे भारत से आई टीमें भाग ले रही हैं। सभी टीमों की भिलाई निवास में मैनेजर्स मीटिंग थी।

READ MORE : फिल्म वाल्टेयर वीराया की सक्सेस को सेलिब्रेट करती नजर आई उर्वशी रौतेला, बेशरम रंग गाने में डांस कर सोशल मीडिया पर साझा की विडियो

इस मीटिंग में शामिल होने बुधवार सुबह 11 बजे के करीब बीएसपी के स्पोर्ट्स कोच कृष्णा कुमार दसमाना भी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान शंकरा स्कूल सेक्टर 1 की टीचर लापरवाही और तेज रफ्तार कार चलाती हुई आई और दसमाना को टक्कर मार दी।आसपास मौजूद लोगों ने महिला टीचर को पकड़कर उन्हीं की कार से घायल को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर स्थित श्रीनारायणा हॉस्पिटल रेफर करने का फैसला किया गया। लेकिन एंबुलेंस अस्पताल में ढाई घंटे देरी से पहुंची। इसके बाद सीएसपी निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया और मरीज को आधे घंटे में रायपुर रेफर किया गया।

  latest news video यहाँ देखें: 

 

 

 

 


संबंधित समाचार