बलौदा बाजार जिले में धान खरीदी जोर-शोर से चल रही है, अब तक 5 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। धान खरीद के बाद प्रमुख विषय है कस्टम मिलिंग, लेकिन अब तक कस्टम मिलिंग नीति को लेकर राइस मिलर्स ने अपनी सहभागिता नहीं जताई है और वह अभी भी हड़ताल में हैं।
ऑनलाइन बारदाना उपलब्धता की जानकारी अपलोड करने निर्देश:
वही जिले के राइस मिलर्स के ऊपर देर रात चली छापामार करवाई एवं सख्ती के बाद प्रशासन ने काफी संख्या में बारदाने जप्त किए गए थे, जिसके बाद आज बलौदा बाजार जिला राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात की एवं अपनी समस्याओं को लेकर शासन तक बात पहुंचाने के लिए चर्चा की। राइस मिलर्स ने चर्चा के बाद अपने पास उपलब्ध बारदाना देने की सहमति दी, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें ऑनलाइन बारदाना उपलब्धता की जानकारी अपलोड करने की बात कही।
धान मिलिंग के लिए जल्द आरंभ होगा पंजीयन:
जिस पर जरूरत के अनुसार राइस मिलर से बारदाना लेकर मंडियों में धान खरीदी हेतु पहुंचाया जा सके, राइस मिल संगठन के अध्यक्ष दिनेश केडिया ने कहा कि शासन से बात चल रही है जल्द ही कोई निर्णय निकलेगा और धान मिलिंग के लिए जल्द ही पंजीयन की प्रक्रिया भी आरंभ करेंगे, वही बलौदा बाजार कलेक्टर ने कहा कि किसानों का सुचारू रूप से धान बिक सके इसके लिए आज जिले के मिलर्स से बात की गई है, मिलर्स भी जल्द से जल्द बारदाना उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं।