रीवा | जिले के समान थाना क्षेत्र के बाणसागर कॉलोनी में उस हंगामा मच गया जब सेप्टिक टैंक में सफाई करते वक्त दो सफाई कर्मियों की डूबने से मौत हो गई | बताया जा रहा है की,अवैध रूप से सेप्टिक टैंक की सफाई कराई जा रही थी, जिसके बाद सफाई कराने वाला मकान मालिक फरार हो गया | घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है साथ ही मौके से फरार माकन मालिक की तलाश भी जारी है |
थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि मृतक विनोद चौरसिया और राजकुमार नाहर दोनों साथ ही कॉलोनी में सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए थे, इस दौरान एक युवक अचानक टैंक में गिर गया जिसे बचने के लिए दूसरे युवक ने भी छलांग लगा दी , जिसके बाद दोनों ही साथियों की डूबने से मौत हो गई | मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी घटना स्थाल पर पहुंची और दोनों शवों को बहार निकाल पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधीअस्पताल भिजवाया गया | सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने पीएम करने से इन्कार किया था।
अवैध रूप से कराई जा रही थी सेप्टिक टैंक की सफाई
मामले में युवकों के परिजनों का कहना की मकान मालिक अवैध तरीके से उक्त टैंक को साफ करवा रहा था। उसने ना तो हमें सूचना दी और जब शव को निकाल कर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया तो ताला बंद कर मौके से फरार हो गया है। परिवार वाले लगातार मांंग कर रहे हैं कि मकान मालिक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
जानकारी प्राप्त होने पर अस्पताल पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के समझाइश के बाद मृतक के परिजन पीएम (postmortem) लिए राजी हुए, जिसके बाद सोमवार की सुबह पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। समान पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।