महाराष्ट्र की 288 सीटों पर और झारखंड की 81 सीटों पर दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और शनिवार को इसके परिणाम भी आ जाएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 66 फीसदी मतदान हुआ है जबकि 2019 में हुए चुनाव में 61.1 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य में सबसे ज्यादा मतदान कोल्हापुर में 76.63 फीसदी हुआ है। मुंबई में सबसे कम मतदान किया गया यहाँ 52.07 फीसदी मतदान हुआ।
झारखण्ड में 81 सीटों पर आएंगे नतीजे
झारखण्ड में 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसमें पहले चरण में 13 नवम्बर को 43 सीट के लिए 66 फीसदी वोटर्स बे वोट डेल थे। दूसरे चरण में 38 सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार राज्य में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 67.04 फीसदी मतदान हुए थे जो की वर्तमान में अधिक मतदान हुआ है।
इसके आलावा वायनाड और नांदेड़ (महाराष्ट्र) की लोकसभा सीट के साथ ही देश के अन्य राज्यों को मिलाकर कुल 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये गए हैं। इसमें यूपी की 9 सीटें भी शामिल हैं। इन सभी सीटों के परिणाम शनिवार को घोषित किये जायेंगे।
दोनों चरणों के तहत हुए मतदान की गणना 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती होगी इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। पहले राउंड की मतगणना का परिणाम सुबह 9:30 बजे आ सकता है।