PRAKASH PARV : कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को गुरु नानक देव की जयंती और प्रकाश पर्व के नाम से जाना जाता हैं।
यह भी पढ़ें : CHINA का जासूसी जहाज YUAN WANG 6 का अब INDIAN समुद्री सीमा में प्रवेश बाध्य
इस साल यह पर्व 8 नवम्बर यानी आज मनाया जाना हैं। गुरु गोविन्द सिंह जी दसवे सिख गुरु थे वह औपचारिक रूप से नौ वर्ष की उम्र में सिखों के नेता और रक्षक बन गए थे।आज पुरे दुनिया भर के सिख समुदाय के लोगो के साथ अन्य लोग भी गुरूद्वारे जाकर मत्था टेकेंगे और गुरु परब की एक दुसरे को बधाई देंगे। आज के दिन गुरुद्वारों में गुरु गोविन्द सिंह जी के सम्मान में प्राथना और सभाए होती हैं। लोग गुरूद्वारे जाकर जुलुस में भाग लेते हैं और इस प्रकार बड़ी धूमधाम से गुरु नानक जी का यह प्रकाश पर्व मनाया जाता हैं।
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तोहफा देने के लिए रची बच्चा चोरी करने की साजिस