होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Reliance Consumer: अब 'पान पसंद' टॉफी भी बेचेंगे मुकेश अंबानी! 82 साल पुरानी कंपनी को रिलायंस कंज्‍यूमर ने खरीदा

Reliance Consumer: अब 'पान पसंद' टॉफी भी बेचेंगे मुकेश अंबानी! 82 साल पुरानी कंपनी को रिलायंस कंज्‍यूमर ने खरीदा

Reliance Consumer: एशिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने एक और कंपनी खरीद कर अपने नाम कर लिया है. ये कंपनी का निर्माण 82 साल पहले हुआ था जो पान पसंद टॉफी , कॉफी ब्रेक समेत अन्य प्रोडक्ट बेचती है. जो अब पिछले कुछ समय से आर्थिक समस्या से जूझ रही थी. ऐसे में कंपनी ने रिलायंस कंज्‍यूमर के सतह समझौता किया है. 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की FMCG कंपनी ने रावलगांव शुगर कंपनी के कनफेक्शनरी बिजनस को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस डील में इंटेलेक्चुअल,  ट्रेडमार्क्स और रेसिपीज प्रॉपर्टी राइट्स मुकेश अंबानी की कंपनी के पास आ चुके हैं. 

1933 में हुई थी कंपनी की स्थापना:

Reliance Consumer: शुक्रवार को पान पसंद बनाने वाली कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस डील के बारे में बताया है जिसके अनुसार इस कंपनी की स्थापना महाराष्ट्र के नासिक जिले के रावलगांव गांव में वालचंद हीराचंद ने 1933 में की थी. जो 1942 में रावलगांव नाम से टॉफी बनाना शुरू किया था. जिसमें अब तक मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चोको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं. 


संबंधित समाचार