SBI Clerk Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने का शानदर मौका, SBI ने जूनियर एसोसिएट्स के 50 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है। उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया वे जल्द ही आधिकारिक साइट sbi.co.in पर विजिट कर अप्लाई करें। आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है।
एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के पद पर कुल 50 भर्तियां निकाली हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2025 में हो सकता है. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
State bank of india Clerk Job
कुल पद: 50 पद
पदों का विवरण
- एससी 04
- एसटी 05
- ओबीसी 13
- ईडब्ल्यूएस 05
- सामान्य 23
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
योग्यता: उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जो डिग्री कोर्स के लास्ट सेमेस्टर में हैं, वो भी आवेदन करने के योग्य हैं। योग्यता संबंधित अन्य डिटे्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
सैलरी: इस पद पर उम्मीदवारों को 24050-64480 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। (शुरुआती सैलरी बेसिक पे 26050/- रहेगा)
चयन प्रक्रिया: बैंक क्लर्क के पद चयन हेतु बैंक प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू आयोजित करेगा।प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम- एसबीआई बैंक क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2025 में होनी संभावित है।
आवेदन शुल्क: आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
SBI Clerk Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएं.
- फिर होमपेज से ‘न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें’ लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर सहित जरूरी डिटेल्स भरें.
- अब एक पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर बनाई जाएगी.
- अपने साइन और फोटो की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
- अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन, एंप्लोयमेंट हिस्ट्री, डिग्री और अन्य जरूरी डेटा एंटर करें.
- अपने एसबीआई क्लर्क आवेदन को रिव्यू करें और उसे सबमिट कर दें.
- भविष्य की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करा लें.