होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Ratlam Police : थाना प्रभारी बने पिता, स्टाफ ने निभाई बहन और मां की रस्म

Ratlam Police : थाना प्रभारी बने पिता, स्टाफ ने निभाई बहन और मां की रस्म

Ratlam Police : रतलाम एसपी अमित कुमार ने जिले भर के पुलिस कर्मियों के लिए जन्मदिन पर एक दिन का विशेष अवकाश देने की घोषणा की और पुलिस कर्मियों को उनके जन्मदिन पर छुट्टियां देने की शुरुआत भी की। और अब रतलाम पुलिस  थाने में कुछ ऐसा हुआ की हर किसी की आंखे नम हो गई। पुलिस थाना परिसर में एक महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म अदा की गई।

पुलिस थाने में गोद भराई

डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंतोड़िया ने अपने थाने की एक महिला आरक्षक पुलिसकर्मी शानू जमरा की गोद भराई की रस्म बड़े ही धूमधाम और खुशी के साथ आयोजित की गई। थाना प्रभारी एक पिता की जिम्मेदारी निभाते नजर आए और उन्होंने महिला पुलिस कर्मी शानू जमरा की गोद भराई की रस्म बेटी की तरह की। 

शानू के नहीं है पिता

पूरे रीति-रिवाज के साथ महिला पुलिस कर्मियों ने डीडी नगर थाना परिसर में लगे टेंट में बैठकर मेहंदी लगाने से लेकर अन्य सभी रस्में निभाईं, इस दौरान पूरा थाना स्टाफ भी नाचता हुआ नजर आया। महिला पुलिसकर्मी शानू जमरा धार जिले की रहने वाली हैं और पिछले 6 महीने से रतलाम के डीडी नगर थाने में पदस्थ हैं। शानू जमरा के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। डीडी नगर के थाना प्रभारी रविन्द्र दंतोडिया ने बताया कि शानू जमरा की गोद भराई की रस्म से पहले जब मैंने उसे उदास देखा तो मुझे लगा कि उसकी बेटी है और हमें उसे खुश करना चाहिए। इसलिए मैंने यह कार्यक्रम आयोजित किया। 

पूरे स्टाफ ने दी मुझे खुशियां 

शानू जमरा का कहना है कि पूरे स्टाफ ने मुझे परिवार और रिश्तेदारों जैसी खुशियां दी हैं। मेरी गोद भराई की रस्में सभी ने बहुत अच्छे से निभाई हैं। एक पिता की तरह हमारे थाना प्रभारी ने मुझे बेटी की तरह पाला है और प्यार और आशीर्वाद दिया है। महिला स्टाफ ने भी एक बहन और मां की तरह हर रस्म को निभाया है। थाने में तैनात सभी भाइयों ने मुझे बहन से भी बढ़कर प्यार दिया है।


संबंधित समाचार