होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

धूमधाम से मनाया गया रथयात्रा का पर्व, जय जगन्नाथ स्वामी के जयघोष के साथ प्रारंभ हुआ रथयात्रा

धूमधाम से मनाया गया रथयात्रा का पर्व, जय जगन्नाथ स्वामी के जयघोष के साथ प्रारंभ हुआ रथयात्रा

रिपोर्टर - विश्वनाथ द्विवेदी, सुहेला। प्रखर प्रज्ञा युवा समिति द्वारा लगातार 23 वर्षों से रथयात्रा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी स्थानीय पुरानी बस्ती से भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बलभद्र भैया की यात्रा बाजे गाजे के साथ निकाली गई। रथयात्रा पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जय जगन्नाथ के गगनभेदी उद्घोष के बीच पूजन आरती किया तथा यात्रा के रास्ते में झाड़ू लगा कर  सुरेंद्र सिंह ठाकुर, गिरजाशंकर वर्मा, प्रियंका गिरजा वर्मा, पवन द्विवेदी के साथ रथ को खींच कर यात्रा प्रारंभ किया। उन्होंने उक्त अवसर पर प्रदेश एवं जिले वासियों के लिए सुख शांति की कामना किया।

मंडलियों द्वारा भजनो के बीच रथ यात्रा तेलीपारा सतबहिनीया चौक ,शीतला चौक गायत्री मंदिर प्रवेश द्वार राम नगर मोहल्ला तिगड्डा चौक, बाजार चौक मे भ्रमण करते हुए पुनः जगन्नाथ मंदिर मे विराम दिया गया। 

उक्त अवसर पर नलिनी दिवेदी, पुरवी, देवीता, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, रेवाराम साहू, लोकेश साहू, भरत पाल , ह्रदय वर्मा , नकछेद साहू, भारत वर्मा, परिणित द्विवेदी, हिमांशु ठाकुर ,चैन सिंह निषाद, इतवारी पाल, उषा वर्मा, मधु वर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के रथ खींचा।


संबंधित समाचार