Rashtra hindu : 18 फरवरी को देश भर के संत छत्तीसगढ़ में पदयात्रा निकालेंगे। आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का अभियान छत्तीसगढ़ से शुरू करने जा रहा है। यह पदयात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए रायपुर में 19 मार्च को धर्मसभा के रूप में यात्रा का समापन होगा।
READ MORE : संत वेलेंटाइन के बलिदानी का प्रतीक है वेलेंटाइन डे, आज के दिन प्रेमी करते है अपने प्यार का इजहार
आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का अभियान छत्तीसगढ़ से शुरू करने जा रहा है। इसके तहत देश भर के संत छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से 18 फरवरी को एक साथ पदयात्रा पर निकलेंगे। विभिन्न जिलों से होते हुए रायपुर में 19 मार्च को धर्मसभा के रूप में यात्रा का समापन होगा। यहां सभी संत व समाज प्रमुख एकमत होकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लेंगे। इसके लिए हर गांव, मुहल्ले में सर्वसम्मति से इस संकल्प का प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति के पास भेजने की भी रणनीति तय की जाएगी। धर्मसभा में धर्मांतरण पर पूर्ण निषेध, गौ तस्करी पर प्रतिबंध, लव जिहाद का बहिष्कार, जनसंख्या का असंतुलन और स्वदेशी जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
दरअसल, हिन्दू स्वाभिमान जागरण व सामाजिक समरसता के लिए संतों के द्वारा यह पदयात्रा निकाली जा रही है। 18 फरवरी से एक साथ चारों दिशाओं से यह पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें से केवल मां दंतेश्वरी पदयात्रा 15 फरवरी को शुरू होगी। 30 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में संत हर दिन 20- 25 किलोमीटर पैदल चलेंगे। चारों दिशाओं से सभी एक साथ 17 मार्च को रायपुर पहुंचेंगे।
Latest News Video देखें: