होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

विष्णु के सुशासन में रामायण की एंट्री: सीएम की तुलना भगवान राम से तो भूपेश बघेल को दिया गया रावन का किरदार, पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज  

विष्णु के सुशासन में रामायण की एंट्री: सीएम की तुलना भगवान राम से तो भूपेश बघेल को दिया गया रावन का किरदार, पूर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज  

रायपुर: विष्णु के सुशासन में रामायण की एंट्री हो गई है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें, कैबिनेट के मंत्री और भाजपा नेता रामायण के किरदारों में दिखे. इस वीडियो में मुख्यमंत्री की तुलना भगवान राम से , लक्ष्मण की तुलना अरुण साव, भरत का किरण सिंह देव, शत्रुघ्न डॉ रमन सिंह, और हनुमान जि की तुलना विजय शर्मा से किया गया है. 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तुलना रावण से की गई: 

इसके साथ ही विपक्ष में भी किरदार तैयार किया गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण का किरदार दिया गया, पूर्व मंत्री TS सिंह देव की तुलना विभीषण से की गई, पूर्व महापौर एजाज ढेबर को लवणासुर बताया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है. 

भूपेश बघेल ने कसा तंज: 

भाजपा और कांग्रेस नेताओं के रामायण के किरदारों पर आधारित वीडियो वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. और लिखा है कि माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है, इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है. मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते. हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएँ आहत कर रहे हैं.


संबंधित समाचार