होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पहली बारिश में ही धराशाही हो गया सरकार का राम वन गमन पथ

पहली बारिश में ही धराशाही हो गया सरकार का राम वन गमन पथ

राम वन गमन पथ : मध्यप्रदेश में जारी भारी बारिश ने सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोल के रख दी और इस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा राम वन गमन पथ। जी हां मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिद्धनाथ आश्रम तक जाने के लिए बनाई गई सड़क पहली बारिश नहीं झेल पाई। बारिश के पानी में पूरी सड़क उखड़ गई। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस सड़क का निर्माण दो महीने पहले किया गया था। 

50 फीसदी कीमशन का खेल!

राम पथ गमन की सड़क को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अरूण यादव ने एक्स पर लिखा है कि अब पन्ना जिले में बना पुल (एप्रोच रोड) पहली बारिश में ही बह गया, मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जी के क्षेत्र का जहां 50 फीसदी कमीशन का खुला खेल चलता है। यह रोड़ राम पथ गमन तीर्थ क्षेत्र में अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के लिए बनाया गया था। 50 फीसदी कमीशन खोर सरकार। 

कलेक्टर को जांच के आदेश 

मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले की जांच के आदेश दिए है। वीडी शर्मा ने लिखा है कि पहली बारिश में सड़क क्षतिग्रस्त होने से स्पष्ट है कि काम गुणवत्ताविहीन है। दोषियों के खिलाफ न सिर्फ सख्त कार्रवाई हो, बल्कि राशि भी वसूल की जाए। इस मामले की तत्काल जांच कर कार्रवाई से अवगत कराया जाए और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।।


संबंधित समाचार