होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प: 25 साल बाद बदलने जा रहा मेला स्थल, चुनाव के साथ कुंभ कल्प करना होगा चुनौतीपूर्ण

12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प: 25 साल बाद बदलने जा रहा मेला स्थल, चुनाव के साथ कुंभ कल्प करना होगा चुनौतीपूर्ण

सोमा शर्मा// राजिम। राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों को लेकर रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने मेला स्थल का जायजा लिया। साथ ही राजिम में केंद्रीय टास्क फोर्स की बैठक भी ली। 

12 फरवरी से होगा कुंभ कल्प:

प्रदेश के प्रयागराज कहे जाने वाले त्रिवेणी संगम राजिम में 12 फरवरी से राजिम कल्प कुंभ होने जा रहा है। इस बार यह मेला खास होने वाला है ये इसलिए क्योंकि 25 साल बाद मेला स्थल बदलने जा रहा है। जिसकी तैयारी प्रशासन ने प्रारंभ कर दिया है। 26 फरवरी तक तक राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन किया जाएगा। 

चुनाव के साथ मेला चुनौती:

यह मेला खास इसलिए भी होगा क्योंकि इस बार नगरी निकाय चुनाव,नगर पालिका,नगर पंचायत सभी चुनाव फरवरी में होंगे, 11 फरवरी से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की शुरुआत हो रही है जो 23 फरवरी तक चलेंगे, इसके साथ ही 24 फरवरी तक मतदान की प्रक्रिया भी होगी. अब इस बीच राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन करना प्रशासन के लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है। कुंभ कल्प में रायपुर,गरियाबंद,धमतरी,महासमुंद के प्रशासन की टीम की ड्यूटी लगाई जाती है। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य कुंभ कल्प मेले के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना और हर पहलू पर उचित योजना बनाना था। बैठक में मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की गई। 


 


संबंधित समाचार